राजगढ़: राजगढ के राधा स्वामी सत्संग आश्रम में हुजूर परम संत कंवर साहेब जी महाराज का सत्संग कार्यक्रम आयोजित, उमड़ा जनसैलाब
Rajgarh, Churu | Sep 14, 2025 राधा स्वामी सत्संग आश्रम राजगढ में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में हुजूर परम संत कंवर साहेब जी महाराज ने साध संगत को अध्यात्म और जीवन मूल्यों पर आधारित प्रेरक प्रवचन दिए। गुरु महाराज ने कहा कि इंसानी जीवन का मुख्य उद्देश्य सत्संग की प्राप्ति है, क्योंकि सत्संग से बड़ा कोई पर्व या त्यौहार नहीं। सत्संग सूर्य के समान है, जो अज्ञानरूपी अंधकार को दूर करता है।