धनोरा: जन जातीय कार्य विभाग के अंतर्गत आने वाला एक ऐसा गांव जहां आज भी मूलभूत सुविधा का अभाव <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
Dhanora, Seoni | Nov 23, 2025 जनजातीय कार्य विभाग सिवनी के अधीनस्थ नर्मदा नदी के डूब क्षेत्र में स्थित अमझल ओला एक ऐसा गांव है जहां आज भी मूलभूत सुविधा के लिए ग्रामीण परेशान है ना तो रोड है ना समय पर बिजली और ना ही स्वच्छ पानी इतना ही नहीं यहां के मासूम बच्चों को आंगनबाड़ी जैसी मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं है स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना बहुत ही कठिन है.