पीपलू उपखंड क्षेत्र ग्राम अरनियाकाकड़ स्थित तालाब में शुक्रवार को डूबी हुई कार में ग्राम सोडा निवासी दो युवक हंसराज गुर्जर पुत्र भैरूलाल गुर्जर तथा हंसराज पुत्र गोपाल गुर्जर के शव मिले थे। झिराना थाना पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पीपलू सीएचसी में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किए हैं।