हज़ारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल 8 फरवरी 2026 को रामगढ़ में 101 जोड़ों का भव्य सामूहिक विवाह समारोह करेंगे आयोजित
सांसद मनीष जायसवाल आगामी 8 फरवरी 2026 को रामगढ़ के सिद्धू-कान्हू मैदान में 101 ज़रूरतमंद जोड़ों का भव्य सामूहिक विवाह आयोजित करने जा रहे हैं। यह उनका तीसरा और अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह उत्सव होगा।