ढाणी माहेला के ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और ढाणी माहेला की जगह ढाणी लेघान को ग्राम पंचायत बनाने का विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि ढाणी माहेला की आबादी ढाणी लेघान से ज्यादा है और पूर्व में ढाणी माहेला को ही ग्राम पंचायत बनाई गई थी मगर अब ढाणी माहेला की बजाय ढाणी लेघान को ग्राम पंचायत बना दिया गया जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे है।