सिवानी: बारिश से सिवानी में फसलें हुई बर्बाद, किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Siwani, Bhiwani | Aug 27, 2025 भिवानी जिले के सिवानी में लगातार हो रही बारिश से किसानों की फैसला बर्बाद हो गई है वहीं आज बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया किसानों ने एसडीएम विजया मलिक को ज्ञापन भी सौपा है।