आदित्यपुर गम्हरिया: दुग्धा में आयोजित प्रमंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में वंदे भारत बना विजेता, झामुमो नेता भी हुए शामिल
आदिवासी ब्वॉयज क्लब दुग्धा की ओर से दुग्धा काली मंदिर मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रविवार शाम करीब सात बजे संपन्न हुई प्रतियोगिता में कोल्हान के विभिन्न प्रखंडों से 24 टीमों ने भाग लिया, जिसमें वंदे भारत विजेता व हंटर एकादश उपविजेता बना. इसके अलावा हर हर महादेव तृतीय, मोहित स्पोर्टिंग चतुर्थ, मोहित स्पोर्टिंग हामसदा पंचम व डीएम ब