मैहर: अधिवक्ता संघ मैहर के नव नियुक्त अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी से की भेंट
बीते दिवस अधिवक्ता संघ मैंहर का मतदान का परिणाम सामने के उपरांत संघ के नए अध्यक्ष अनिल तिवारी बने है।अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो ने मा शरदा के दर्शन करने के उपरांत गुरुवार की शाम विधायक कार्यालय पहुच मैंहर विधयाक श्रीकांत चतुर्वेदी से की मुलाकात।इस दौरान विधायक श्री चतुर्वेदी ने सभी को मीठा खिला अपनी ओर से दी बधाईया।