कोल: साधुआश्रम के निकट बाग में मिले युवक के शव की हुई शिनाख्त, परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की
Koil, Aligarh | Sep 14, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके के साधुआश्रम के निकट एक बाग की है।जहां कपड़े के टुकड़े से बंधा युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर मोर्चरी भेज दिया। इधर पुलिस रविवार की सुबह से ही अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई थ।