बीना: कृषि उपज मंडी में बरसों से पानी की टंकी की सफाई नहीं होने से किसान पी रहे थे गंदा पानी, वीडियो वायरल
Bina, Sagar | Oct 27, 2025 कृषि उपज मंडी में किसानों एवं हम्मलों के लिए पानी पीने की व्यवस्था भी मंडी प्रबंधन के द्वारा टंकियां रखकर की गई है। लेकिन साफ सफाई नहीं होने से किसान एवं हम्माल गंदा पानी पी रहे थे। वही किसान संघ के पदाधिकारी ने जब ऊपर चढ़कर टंकी की हालत देखी तो दग रह गए। क्योंकि टंकी मैं गंदगी के साथ साथ पेड़ की जड़े भी मौजूद थी जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।