बिजली बिल ज्यादा आने को लेकर प्रखंड के रिफायतपुर गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को दिन के करीब 11 बजे धोरैया विधायक मनीष कुमार से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा .प्रखंड जदयू कार्यालय धोरैया में विधायक को ग्रामीण धर्म दास, पूचो दास, पंचू दास, जगदेव दास, मंटू दास सहित करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि उन लोगों का बिजली बिल काफी ज्यादा आ गया है.