सिराथू: दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री (पिछड़ा वर्ग) सोहनलाल कड़ा गंगा आरती में शामिल हुए, किया दीपदान
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बुधवार की शाम दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग सोहनलाल श्रीमाली कड़ा पहुंचे थे।कड़ा के कुबरीघाट पर जाकर उन्होंने गंगा आरती किया है।विधि विधान के साथ पूजा और हवन भी किया है।दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने गंगा नदी मे दीपदान किया है।इस मौके पर वहां मौजूद लोगों से सोहनलाल ने बातचीत किया।मंत्री ने सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की।