समेली: दियरा चांदपुर में सड़क दुर्घटना, एक की मौत, दो घायल, समेली पीएचसी में ग्रामीणों का हंगामा
Sameli, Katihar | Sep 19, 2025 दियरा चांदपुर समीप दो बाइक के आमने-सामने भिड़ंत में एक बाइक चालक की मौके पर मौत हो गयी।जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये।मृतक बाइक चालक की पहचान अरविंद कुमार उम्र-28 वर्ष डोभा जिला पूर्णिया निवासी के रूप में हुई है।वहीं जख्मी कृष्णा कुमार उम्र-21 वर्ष एवं निक्कू कुमार उम्र-22 वर्ष दोनों मलहरिया निवासी बताया जाता है।