नागौद: नागौद पुलिस ने जिगहट गांव के पास 2 आरोपियों को 200 पाव अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार
Nagod, Satna | Sep 16, 2025 थाना नागौद अंतर्गत संचालित पोड़ी चौकी प्रभारी अनिल तिवारी की अंगुआई में नागौद पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना की बिना पर मोटर साइकिल क्रमांक MP-19ZL 8891 में दो व्यक्तियो को 300 पाव अंग्रेजी गोवा शराब के साथ किया गिरफ्तार।दोनों ही आरोपियो के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही को अंजाम देते हुए न्यालय में किया पेश।