बसंतपुर: बलभद्रपुर का दुर्गा मंदिर काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर का प्रारूप है, यहाँ पिछले 100 वर्षों से माता की पूजा होती है
बसंतपुर प्रखंड के बलभद्रपुर पंचायत स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में अंग्रेज के ज़माने से ही माता की पूजा होती हैं और कमिटी के द्वारा छोटे से मंदिर क़ो अब बड़ा रूप दिया गया हैं. जिससे काफी दूर से ही मंदिर का भव्य आकर्षण लोगों क़ो मंदिर की ओर खिंच लाता हैं. शनिवार क़ो नवरात्र के पांचवे दिन दिन स्कन्दमाता की पूजा अर्चना धूम धाम से की गई. वहीं माता का पट भी खोल दि