स्वार: छपर्रा गाँव में जमीनी विवाद के मामले में दो भाइयों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को दिया पत्र
Suar, Rampur | Nov 23, 2025 स्वार कोतवाली क्षेत्र के छपर्रा गाँव मे जमीनी विवाद मे दो भाइयों ने एक दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है तो वही एक भाई बीरबल पुत्र टीकाराम ने आरोप लगाया है कि बीती रात्रि किसी समय मेरे खेत में रखी परली को जला दिया जिससे पशुओं का चारा नष्ट हुआ है मामले की जानकारी बीरबल ने दिन रविवार को शाम 3:00 बजे दी है