निवाड़ी: धमना की वंशकार बस्ती में दबंग द्वारा रास्ते में पत्थर डालकर अतिक्रमण करने का समाज के लोगों ने लगाया आरोप
Niwari, Niwari | Dec 2, 2025 धमना की वंशकार बस्ती की मुख्य रास्ते में दबंगों के द्वारा पत्थर डालकर कब्जा कर लेने से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है।जिसको लेकर लोगों में कड़ी नाराजगी उस वक्त देखने को मिली जब गांव के ही राजा राम वंशकार की मौत हो गई और जब शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया तो निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जिससे लोगों में नाराजगी देखने को मिली।