सिरोही: सिरोही में चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन और हाथ कटे, चलती बाइक में गले में आकर फंसा, सड़क पर बहने लगी खून की धार
सिरोही शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने एक बार फिर जानलेवा रूप दिखाया है। यहां बाइक से जा रहे एक युवक के गले में अचानक चाइनीज़ मांझे का धागा आ गया। जान बचाने के प्रयास में युवक ने धागा एक हाथ से पकड़ लिया, लेकिन तेज और धारदार मांझे ने पलक झपकते ही युवक की गर्दन और हाथ को चीर दिया। देखते ही देखते युवक के गले और हाथ से खून की बहने लगा