तिगांव: राजपुर कला गांव में तेज आंधी-तूफान से बिजली के 40-50 खंभे टूटे
तस्वीरों में दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के राजपुर कला गांव का है आपको बता दें तेज आंधी आने के कारण गांव में 40 से 50 खंबे टूट गए और गांव लाइट के लिए तरस रहा है फिलहाल बिजली के खंबे गाड़ने का काम चल रहा है