टेहरोली: उल्दन में किसानों के बीच हुई झड़प, खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान
तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र के उल्दन में किसान सेवा सहकारी समिति पर खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ जुटने के बाद मौके पर मौजूद प्रशासन के हाथ पैर फूल गए | किसानों को खाद नहीं मिलने पर आज गुरुवार को समय 4 बजे आपस में किसानों में झड़प हो गई | किसानों का आरोप है कि खाद वितरण के लिए दी जाने वाली पर्ची लाइन में लगे किसानों को नहीं दी जा रही है |