किस्मत ने छीना पति और दोनों पैर, विधायक की संवेदनशीलता से अब संवर रहा मालती का जीवन रीवा मनगवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुभाई कला से मानवता और सेवा की एक मिसाल सामने आई है। यहाँ एक दिव्यांग महिला, जिसने सड़क हादसे में अपना सब कुछ खो दिया था, आज सरकारी योजनाओं और स्थानीय विधायक के प्रयासों से एक गरिमामय जीवन जी रही है। तपती सड़क पर घिसटती महिला क