धनौरा: मंडी धनौरा की एसडीएम ने गजरौला नगर पालिका में SIR फॉर्म को लेकर माननीय लोगों की संघ बैठक की
बैठक में धनोरा एसडीएम विभा श्रीवास्तव व नगर पालिका अध्यक्षा का पति पूर्व विधायक हरपाल सिंह ने व्यापारियों के साथ एस आई आर फॉर्म भरने के कार्य में तेजी लाने के लिए सभी से अपील की और कहा कि कोई भी व्यक्ति इस कार्य में लापरवाही ना बरते साथ ही बैठक में धनौरा एसडीएम ने सभी को ऑनलाइन भरने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया पूर्व विधायक हरपाल सिंह ने सभी से अपील।