चाचौड़ा: बांग्लादेश की घटना के विरोध में बीनागंज में हिंदू समाज ने निकाली विशाल विरोध रैली, ज्ञापन सौंपा
विगत दिनों बांग्लादेश में हिंदू भाइयों एवं वहनों के साथ हुई घटना के विरोध में 4 दिसंबर बुधवार को बीनागंज में हिंदू समाज द्वारा विशाल विरोध रैली निकाली गई दोपहर 2:00 बजे बीनागंज के निचले बाजार स्थित श्री रामानंद संत आश्रम से हिंदू समाज द्वारा विशाल रैली निकाली गई ,मुख्य बाजार होते हुए विरोध रैली बीनागंज राजीव गांधी तिराहै बस स्टैंड पर पहुंची वहां पर