बेलदौर: पीरनगरा में संतमत का दो दिवसीय जिला वार्षिक सम्मेलन 11 व 12 फरवरी को, तैयारी को लेकर बैठक
खगड़िया जिला संतमत सत्संग का वार्षिक सम्मेलन आगामी 11-12 फरवरी को पीरनगरा में आयोजित की जाएगी। उक्त निर्णय रविवार को जिला कमेटी के हुई एक अत्यावश्यक बैठक में ली गई। बता दें कि रविवार की शाम चार बजे तक सत्संग सम्मेलन के लिए पीरनगरा आदर्श इंटर विद्यालय का प्रांगण में बैठक हुई। जहां चयन सर्वसम्मति से किया गया। इसके साथ ही इस सम्मेलन का आयोजन सदगुरू महर्षि मेंही