बयाना: बयाना से वृंदावन परिक्रमा यात्रा रवाना, श्रद्धालु श्री बांके बिहारी और राधाबल्लभ मंदिरों के दर्शन करेंगे
श्री राधा रानी कीर्तन संस्था, बयाना द्वारा आयोजित श्रीधाम वृंदावन परिक्रमा यात्रा रवाना हुई। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. रविंद्र गोयल ने भगवान बाड़ी बगीची परिसर से यात्रा दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।