बहरागोड़ा प्रखंड के रांगूनिया और पारुलिया गांवों में आयोजित पांच दिवसीय रास महोत्सव का धार्मिक उत्साह के साथ समापन हुआ। रांगूनिया में पुजारी मृतुंजय ठाकुर के नेतृत्व में विधि-विधान से पूजा, यज्ञ और हवन संपन्न हुआ। कीर्तन मंडलियों ने हरिनाम संकीर्तन और कृष्ण लीला का मनमोहक प्रदर्शन किया।