चकरनगर: ढकरा गांव के 32 वर्षीय युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई दर्दनाक मौत
चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखना सिन्डोस सड़क मार्ग पर झला के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से ढकरा गांव के चंदन सिंह चौहान पुत्र बलवीर सिंह 32 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई।संबधित चकरनगर थाना पुलिस ने गुरुवार 11 बजे शव का पोस्टमार्टम कराया।उधर मृतक का शव घर आते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।मृतक चार भाई था सभी अविवाहित थे।मृतक अपने अनाथ तीन भाइयों को छोड़ गया है।