तहसील मड़ावरा के हँसरी गाँव में बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे खेत में लगी फसल में पानी देते समय मजदूर के सीने में हुए अचानक दर्द होने से मौत हो गई। बताया गया है कि मजदूर टीकमगढ़ जिले का रहने बाला था जो खेत में मजदूरी करने हँसरी गाँव आया था। जब वह खेत में लगी फसल में पानी दे रहा था तभी अचानक से उसके सीने में दर्द होने लगा। जिसकी जानकारी खेत मालिक को दी।