गाडरवारा: गाडरवारा में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, जिला नरसिंहपुर द्वारा आयोजित "आत्मनिर्भर" भारत संकल्प #युवा_सम्मेलन हुआ
गाडरवारा में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, जिला नरसिंहपुर द्वारा आयोजित "आत्मनिर्भर" भारत संकल्प युवा_सम्मेलन में सम्मिलित हुआमां भारती एवं 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ कर नगर के यूट्यूबर्स को सम्मानित किया मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक भाजपा नेताकार्यकर्ता मौजूद।