नूरपुर: आर्य समाज ने नूरपुर में स्वामी दयानन्द सरस्वती जी का अनाबरण दिवस धूमधाम से मनाया
Nurpur, Kangra | Oct 21, 2025 आर्य समाज ने मंगलवार 11 बजे नूरपुर में स्वामी दयानन्द सरस्वती जी का अनाबरन दिवस मनाया. इस अबसर पर स्वामी बेद प्रकाश संचालक आत्म प्रज्ञा आश्रम बाघणी ने स्वामी दयानन्द सरस्वती जी क़ी जीवनी पर प्रकाश डालतें हुए कहा कि स्वामी महाराज ने अपना पूरा जीबन समाज के उदार के लिए सम्पर्पित कर था. कहा हमें भी स्वामी जी के आदर्शो पर चलकर समाज हित के कार्य करने चाहिए.