पिड़ावा: हिम्मतगढ़ के पास सड़क हादसे के घायलों को पिड़ावा के उप जिला अस्पताल पहुंचाया, गंभीर घायलों को किया जिला अस्पताल रेफर
पिड़ावा उपखंड के हिम्मतगढ़ के पास एक ट्रैक्टर ट्राली नियंत्रित होकर पलटी खा गया।हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए।जिनमें से 8 से 10 लोगों को गुरुवार सुबह करीब 10 बजे पिड़ावा से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।एएसआई मोहम्मद रईस ने बताया है कि कर्माखेड़ी गांव के 20 से ज्यादा महिला,पुरुष व बच्चे ट्रेक्टर ट्राली में सवार थे।