कराहल: कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर, चीता शावक की मौत, तेंदुए से लड़ाई में मौत की आशंका
श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर सामने आ रही है जिसमें सोमवार को शाम 6.30 बजे मादा चीता ज्वाला के एक शावक का शव सेंचुरी के जंगल से मिला है, प्रारम्भिक जांच में शावक की मौत तेंदूए से लड़ाई में होना प्रतीत हो रहा हैं, इस सम्बंध में कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ आर थिरूकुरल ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है।