नईसराय: बेसन से बने गहनों से माँ लक्ष्मी का किया श्रृंगार, कथा भी सुनी
रविवार की शाम 6.30 बजे गोधूली बेला में नई सराय क्षेत्र में महिलाओं ने हाथी पूजन का त्यौहार महा लक्ष्मी पूजन के रूप में उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान महिलाओं ने बेसन से बने आभूषणों से महा लक्ष्मी का श्रृंगार किया और कथा सुनी। महिलाओं ने बताया कि, अश्विन के महीने की अष्टमी तिथि को हाथी पूजन की शुरुआत द्वापर युग में हुई थी।