नाला: डाबर गांव में रविवार को वज्रपात से पिंटू भंडारी का घर क्षतिग्रस्त, कई सामान जलकर हुए नष्ट
Nala, Jamtara | Sep 14, 2025 डाबर गांव में रविवार अपराह्न करीब 4 बजे रिमझिम बारिश के दौरान वज्रपात से पिंटू भंडारी का घर क्षतिग्रस्त हो गया वहीं कई विद्युत उपकरण भी जल गया, घटना की सूचना पाते ही चकनयापाड़ा पंचायत के मुखिया दुखी मुर्मू अपने प्रतिनिधि के साथ घटनास्थल पर पहुंची| पीड़ित ने बताया कि घर के भीतर रखे सभी विद्युत उपकरण, वायरिंग, टीवी सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया|