बसवा: बांदीकुई में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, चोर 50 हजार रुपए के चांदी के आभूषण ले गए
Baswa, Dausa | Nov 27, 2025 बांदीकुई शहर के बालाजी मंदिर चौक क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने बुधवार गुरुवार रात दुकान का ताला तोड़कर करीब 50 हजार रुपए मूल्य के चांदी के आभूषण चुरा लिए। गुरुवार दोपहर २बजे जब दुकान संचालक अपनी दुकान पर पहुंचे, तो उन्हें ताले टूटे मिले। दुकान के अंदर जांच करने पर पता चला कि चांदी के कई आइटम गायब थे।