मुंगेली: लोरमी: मानियारी नदी में मिला अधेड़ का शव, इलाके में मची सनसनी
16 सितंबर 2025 दिन मंगलवार को 4 बजे वनांचल क्षेत्र की मानियारी नदी में एक अधेड़ का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव की पहचान धरमु बैगा (52 वर्ष), पिता कोंदा बैगा, निवासी ग्राम राजक के रूप में हुई।