चन्द्रपुरा: नवरात्रि के नवें दिन दुग्दा थाना परिसर में नौ कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया गया
नवरात्रि के नौवे दिन बुधवार को 2 बजे दुग्दा थाना परिसर में दुग्दा थाना प्रभारी मनीष कुमार, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार ने नौ कन्या पूजन करने के साथ ही सभी को कन्याओ को भोजन कराया गया। साथ ही साथ नौ कन्या को दान एवं उपहार भी दिया गया। मान्यता है कि छोटी कन्याओं में मां दुर्गा का ही स्वरूप विराजमान होता है. इसी कारण इस दिन उन्हें घर और मंदिरों में आमंत्रि