पैदल चल रहे 85 वर्षीय बुजुर्ग को बाइक ने मारी ठोकर, गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को रायगढ़ के अस्पताल में कराया गया भर्ती
Sakti, Sakti | Nov 5, 2025 पुलिस के मुताबिक, आमनदुला गांव के बाबू लाल चंद्रा ने बताया कि उसके 85 वर्षीय पिता भूखनराम चंद्रा घर से मंदिर की ओर जा रहे थे। शनि मंदिर में पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दिया। ठोकर की वजह से गंभीर रूप से घायल उसके पिता को इलाज के लिए मालखरौदा से रायगढ़ रेफर किया गया। घायल उसके पिता का इलाज रायगढ़ के अस्पताल में चल रहा है।