पुलिस के मुताबिक, आमनदुला गांव के बाबू लाल चंद्रा ने बताया कि उसके 85 वर्षीय पिता भूखनराम चंद्रा घर से मंदिर की ओर जा रहे थे। शनि मंदिर में पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दिया। ठोकर की वजह से गंभीर रूप से घायल उसके पिता को इलाज के लिए मालखरौदा से रायगढ़ रेफर किया गया। घायल उसके पिता का इलाज रायगढ़ के अस्पताल में चल रहा है।