धौज: ट्रैफिक पुलिस ने ज़िले की 220 स्कूल बसों को किया चेक, नियमों का उल्लंघन करने वाले 27 चालकों के काटे चालान
सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के अंतर्गत फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस टीम ने करीब 220 स्कूल बसों को चेक किया। नियमों का उल्लघंन करने वाले 27 स्कूल बस चालको के चालान किये l वही स्कूल बसो की समय-समय पर चेकिंग की जाती है जिसमें वर्ष 2023 में 1162 स्कूल बस चालको के चालान किए गए थे। वर्ष 2024 में अब तक 133 बस चालको के चालान काट कर जुर्माना लगाया गया है।