मनाली: कुल्लू मनाली हाइवे आखिरकार वनवे के लिए बहाल हुआ, 26 अगस्त की बाढ़ में बह गई थी सड़क
Manali, Kullu | Sep 16, 2025 जिला कुल्लू से मनाली सड़क आखिरकार वाहनों के लिए वनवे बहाल कर दी गई है। ऐसे में पुलिस के द्वारा कुल्लू से मनाली जाने वाले वाहन वाया नग्गर होकर भेजे जा रहे हैं। तो वहीं मनाली से कुल्लू आने वाले वाहन वाया पतलीकूहल होकर कुल्लू की ओर भेजे जा रहे हैं। ऐसे में 26 अगस्त के बाद से यह सड़क वाहनों के लिए बंद पड़ी थी। अब सड़क बहाल होने के चलते वाहन चालकों ने भी राहत क