होशंगाबाद नगर: नर्मदापुरम सांसद ने आदर्श गौशाला, लाल टिपारा ग्वालियर में गोवर्धन भगवान की पूजा कर गोपूजन किया
मंगलवार को करीब 1 बजे नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी के मीडिया प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने ग्वालियर पहुंचकर यहां आदर्श गौशाला लाल टिपारा में गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना कर गो पूजन किया।वहीं इस दौरान महाराज ऋषभ देवानंद महाराज के सानिध्य में सभी कार्यकर्ताओं के साथ गोपूजन किया एवं गोवर्धन भगवान की पूजा की।