तिलोई: बहादुरपुर में किसानों को निःशुल्क बीज वितरित किया गया
Tiloi, Amethi | Oct 14, 2025 सोमवार दोपहर करीब 3 बजे बहादुरपुर राजकीय कृषि बीज भंडार पर ई-लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों को पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश कुमार सिंह ने चना, मसूर, सरसों व मटर का बीज निःशुल्क वितरित किया। इस दौरान किसान धीरज सिंह, राम सेवक, सुनील कुमार व कृषि विभाग के कर्मचारी अनिल गुप्ता, सत्रूप और कृष्ण कुमार सिंह मौजूद रहे।