कासगंज: जिले में मनाया जा रहा यातायात जागरूकता माह, वाहन चालकों को किया गया जागरूक
यातायात जागरूकता माह के तहत जिले में लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि ओवर स्पीड में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन या ईयरफोन का प्रयोग न करें।