कर्रा: बुडका टोंगरी के पास ग्रामीणों ने अवैध बालू परिवहन करते दो हाइवा पकड़े
Karra, Khunti | Sep 24, 2025 देर रात कर्रा क्षेत्र के ग्रामीणों को अवैध उत्खनन के परिवहन को रोकने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा जहां बीती रात अवैध बालू का खनन को रोकने को लेकर संयुक्त पड़हा समिति और ग्राम सभा ने कर्रा थाना क्षेत्र के बुडका टोंगरी (पहाड़) के पास से अवैध बालू परिवहन करते दो हाईवा गाड़ियों को पकड़ा ग्रामीणों ने दोनों हाइवा कर्रा थाना के हवाले कर दिया, बताया जा रहा है कि ग्रा