हनुमना: हनुमना तहसील क्षेत्र के पटेहरा गांव से दो बालक रहस्यमय ढंग से लापता, परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
Hanumana, Rewa | Sep 17, 2025 हनुमना तहसील क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासी दो बालक रहस्यमय ढंग से लापता हो गए।परिजन काफी तलाश किया पर दोनों बालकों का कहीं पता नहीं चला तो पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई है।बताया जाता है कि पटेहरा निवासी पांडू यादव पुत्र रघुवंश यादव उम्र 9 वर्ष एवं नीरज यादव पुत्र रामू यादव उम्र 11 वर्ष दोनों बालक घर से अलग अलग समय मे निकले थे पर वापस नहीं लौटे।