नुआंव: पजरांव धर्मावती नदी में दोस्त के साथ स्नान करने गए बच्चे की डूबने से हुई मौत
Nuaon, Kaimur | Sep 15, 2025 पजरांव गांव के समीप धर्मावती नदी में पजरांव का गुड्डू राम का पुत्र प्रिंस कुमार सोमवार की दोपहर 12 अपने दोस्त आकाश के साथ नदी में स्नान करने गया था। स्नान करने के दौरान नदी में डूबने लगा। नदी में प्रिंस को डूबते देखा आकाश में चिल्लाना शुरू किया गांव के लोग नदी के पास पहुंचकर नदी में डूबे बच्चों को जब तक बाहर निकले तब तक बच्चे की मौत हो गई।