बिक्रमगंज: काराकाट: बिक्रमगंज में ITPB जवान का शहादत दिवस मनाया गया, श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिमा लगाने पर बनी सहमति
बिक्रमगण प्रखंड के रामाश्रय उच्च विद्यालय बड़कागांव रकसियां में शनिवार को 11 बजे आईटीबीपी के शहीद जवान मुन्ना कुमार की छठवीं शहादत दिवस मनाई गई। इस अवसर पर ITBP के जवानों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने की।