बीते 1 जनवरी को दो बाइकों की सिद्धि टक्कर में घायल गोह प्रखंड मुख्यालय के कंचन टोला निवासी मुमताज आलम की भी इलाज के दौरान मौत हो गया। ज्ञात हो कि नववर्ष के दिन हुए दो बाइकों की टक्कर में एक कि मौत मौके पर जबकि तीन अन्य युवक को गंभीर हालत में रेफर किया गया था। जहां तीसरे युवक मुमताज आलम का भी मौत हो गया। इससे पहले दो युवक का मौत पहले ही हो चुका है। सूचना मिलत