भोगांव: बिछवा क्षेत्र में छत से घुसकर अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर बक्से से लाखों रुपए के गहने चुराए
थाना क्षेत्र के गांव नगला धुरा में रात्रि में अज्ञात चोर छत से प्रवेश कर जीन से उतरकर नीचे आ गए। घर में रहने वाली महिला भैंस के चक्कर में बाहर तीन में लेती थी। मुख्य दरवाजे की अंदर से कुंडी बंदकर। घर के दो कमरों के ताले तोड़कर उनमें रखे बक्सों से लाखों रुपए के गहने चुराकर चोर फरार होगए। एक बक्सा भी अपने साथ ले गए।