सोलन: नगर निगम सोलन को भारी बारिश के कारण लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक का हुआ नुकसान: एकता काप्टा, नगर निगम कमिश्नर
Solan, Solan | Sep 15, 2025 सोलन नगर निगम को भारी बारिश के कारण लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान सड़कों और पैदल चलने वाले रास्तों को हुआ है। कई स्थानों पर भूस्खलन और डंगे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।उन्होंने कहा कि नुकसान की पूरी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी गई है और उम्मीद है कि जल्द ही सरकार से धनराशि जारी होगी।